मथुरा- रिफाइनरी: प्रेमानंद महाराज के पहुंचते ही हजारों श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें महाराज जी के दर्शन करने को हुए श्रद्धालु लाइन लगाकर खड़े, महाराज प्रेमानंद जी ने दिए अपने भक्तों को मनमोहक दर्शन, मंगलवार की सुबह रिफाइनरी के नजदीक बाद श्रीहित हरिवंश मंदिर पर वृंदावन व ब्रज के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज अपने संत काफिले के साथ में मंदिर पहुंचे व प्राचीन राधा कृष्ण ,
हरिवंश प्रभु के मंदिर में जाकर के आरती अर्चना की व वहां मौजूद संत जनों से शिष्टाचार भेंट की बाद गांव में महाराज जी के आने की पता चलते ही आसपास के क्षेत्र से संत प्रेमानन्द महाराज जी के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु दर्शकों की भीड़ एकत्र हो गई और प्रेमानन्द महाराज जी के मंदिर से निकलने वाले रास्ते पर अपनी आंखों को बिछाकार के सभी रास्ते के पास में ही बैठ गए इस तरह से महाराज जी के दर्शन के लिए भक्त व्याकुल थे
जैसे की साक्षात मानो स्वर्ग से श्री कृष्ण भगवान आ रहे हो देखते ही देखते हजारों की भीड़ मंदिर के रास्ते पर जमा हो गयी थाना रिफाइनरी पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यवस्था को सभाला व प्रेमानन्द महाराज की झलक भक्तो तक पंहुचाई, वही गोवेर्धन के निवर्तमान विधायक श्री करिंदा सिंह भी महाराज जी के आगमन की सूचना पर श्री हित हरिवंश मंदिर बाद पहुंच गए व महाराज जी से सिष्टाचार भेट की