Friday, January 30, 2026

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी, हर घंटे बदल रहे सोने-चांदी के भाव

लेखक: Jagran Today | Category: ताजा खबर | Published: January 29, 2026

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी, हर घंटे बदल रहे सोने-चांदी के भाव

जागरण टुडे, बरेली

 सराफा बाजार में इन दिनों चांदी की तेजी ने माहौल पूरी तरह बदल दिया है। सहालग से ठीक पहले जिस तरह चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, उससे आम ग्राहक ही नहीं सराफा कारोबारी भी असमंजस की स्थिति में हैं। सोने चांदी के लगातार बढ़ते दामों की वजह से आमतौर पर गुलजार रहने वाले शहर के प्रमुख सराफा बाजार आलमगिरीगंज में भी इन दिनों सन्नाटा पसरा है।

यह भी पढ़ें: सोने चांदी के बढ़ते दामों से परेशान सर्राफा व्यापारियों को मिला मंच, यूपी सराफा व्यापारी एसोसिएशन का गठन

चांदी का भाव गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर चार लाख रुपये प्रति किलो के आसपास जा पहुंचा। सोने की कीमत भी बढ़कर 1.90 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कीमतों में आई बेतहाशा तेजी ने बाजार की चाल ही बदल दी है। कारोबारी बताते हैं कि चांदी के भाव हर घंटे बदल रहे हैं, जिससे खरीद-बिक्री का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। सर्राफा कारोबारी विशाल मेहरोत्रा का कहना है कि इतनी अस्थिरता पहले कभी नहीं देखी गई। दामों में उतार-चढ़ाव के कारण न तो व्यापारी जोखिम लेना चाहते हैं और न ही ग्राहक खुलकर खरीदारी कर पा रहे हैं।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार नई चांदी की खरीद लगभग ठप हो चुकी है। अधिकतर ग्राहक नई चांदी लेने के बजाय पुरानी चांदी बेचने या बदलवाने ही बाजार आ रहे हैं। इस स्थिति का सीधा असर बाजार की नकदी पर पड़ रहा है। लगातार बिक्री घटने से छोटे कारोबारियों के सामने आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि बढ़ती कीमतों के कारण शुद्ध चांदी खरीदना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए चांदी के आभूषण लेने वाले ग्राहक फिलहाल इंतजार की नीति अपना रहे हैं।

सराफा कारोबारियों का कहना है कि अगर चांदी में तेजी का दौर इसी तरह जारी रहा, तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। सोना पहले ही आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुका है, उसी राह पर चांदी आगे बढ़ती नजर आ रही है। सराफा बाजार से जुड़ी इस अनिश्चितता ने फिलहाल पूरे व्यापार को चिंता में डाल दिया है।

पिछले एक सप्ताह में सोना-चांदी का भाव

19 जनवरी-1,42,800-2,88,300

20 जनवरी-1,49,200-301000

21 जनवरी-153500-320000

22 जनवरी-1,61,200-33,42,000

23 जनवरी-1,61800-3,30,000

24 जनवरी-1,64,900-3,45,200

27 जनवरी- 1,67,500- 3,65,000

28 जनवरी- 174000- 370000

29 जनवरी- 190000- 405000

(नोट-सोना रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी रुपये प्रति किलो में)

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.