बहेड़ी । थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम लालूनगला में सरकारी भूमि और सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गांव निवासी गुलफाम पुत्र अब्दुल कलाम ने आरोप लगाया है कि सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत करने पर आरोपी ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
सरकारी नाली और हैंडपंप पर कब्जे का आरोप पीड़ित के अनुसार गांव के ही अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल ताहिर ने ग्राम समाज की सरकारी नाली (मूल) पर अवैध रूप से मकान बना लिया है, जिससे नाली पूरी तरह बंद हो गई है। नाली बंद होने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और ग्रामीणों की फसलें खराब हो रही हैं।
सड़क पर दीवार बनाकर हैंडपंप किया कब्जे में आरोप है कि आरोपी ने सरकारी सड़क पर दीवार खड़ी कर सरकारी हैंडपंप को अपने घर के अंदर कर लिया है। इससे गांव के लोगों को पीने के पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कोई भी ग्रामीण वहां से पानी नहीं भर पा रहा है।
शिकायत करने पर हिंसा का आरोप पीड़ित गुलफाम का कहना है कि जब उसने इस अवैध कब्जे का विरोध किया और शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज होने का भी दावा किया गया है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग पीड़ित ने लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि सरकारी भूमि और संपत्ति को कब्जामुक्त कराया जाए तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।