समाजवादी पार्टी के मथुरा–वृंदावन विधानसभा प्रत्याशी के सोंख रोड स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादी विचारक, पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता रनवीर सिंह धनगर ने किया, अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष गुरूदेव शर्मा ने की।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत जनेश्वर मिश्र के चित्र पर समाजवादी नेताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गुरूदेव शर्मा एवं मथुरा–वृंदावन विधानसभा प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने कहा कि छोटे लोहिया ने आज़ाद भारत में समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी के गठन के माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति को नई दिशा दी। उनके सिद्धांत, संघर्ष और योगदान को सच्चे समाजवादी कभी नहीं भुला सकते।
प्रदेश सचिव जागेश्वर यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष अबरार हुसैन, वरिष्ठ युवा नेता विभौर गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, वरिष्ठ नेता भूरा शेख तथा अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि छोटे लोहिया का जीवन समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि 2027 में पीडीए के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना और एक समतामूलक समाज का निर्माण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वक्ताओं ने समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने, आम जनता की आवाज़ बनने और जनेश्वर मिश्र के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
इस अवसर पर सपा नेता राजेश यादव, संजय रावत, महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, सायल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, लवकुश, मृडाल मिश्रा, सन्नो चाचा, बबलू कुशवाहा, राहुल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।