बदायूं जिले के विकास खंड जगत अंतर्गत वार्ड संख्या 48 गिधौल से जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित बलवीर सिंह यादव ने अपने क्षेत्र के कई गांवों का व्यापक भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बीबीपुर, खैरपुरा, अहोरामई, कथरा खगेई, फतेहपुर, तालगांव सहित आसपास के अन्य गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी बात रखी।
जनसंपर्क अभियान के दौरान बलवीर सिंह यादव ने घर-घर जाकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की तथा उनसे क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन और सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गांवों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसे मुद्दों पर निरंतर कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बलवीर सिंह यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा क्षेत्र की आवाज को मजबूती से उठाया है और आगे भी गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान कराया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और जिला पंचायत सदस्य से अपेक्षाएं जताईं। ग्रामवासियों ने बलवीर सिंह यादव को समर्थन देने और उनके विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर सक्रियता और जनसंपर्क ही एक जनप्रतिनिधि की पहचान होती है।
इस मौके पर सतीश यादव, पप्पू यादव, सुखचैन सिंह, अभिषेक यादव, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, प्रेमपाल सिंह, अमरपाल, सुमित यादव सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। जनसंपर्क अभियान से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज होती नजर आई।