ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से कथित अवैध वसूली को लेकर नगर निगम मथुरा-वृंदावन एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गया है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ने रूट के नाम पर की जा रही वसूली को और तेज करने के लिए पुलिस का सहारा लिया है, जिससे गरीब और मेहनतकश चालकों का शोषण हो रहा है।
रमेश सैनी ने बुधवार, 7 जनवरी 2026 को जारी बयान में कहा कि नगर निगम द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को विश्वास में लिए बिना जबरन वसूली की जा रही है। बिना रूट नंबर के वाहनों को सीज करना, चालान काटना और पुलिसिया कार्रवाई कराना संविधान और कानून की खुलेआम अवहेलना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्रवाई से चालकों को सामाजिक उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
सपा नेता ने कहा कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन प्रशासन ने यदि रूट के नाम पर हो रही अवैध वसूली और पुलिस द्वारा की जा रही अनावश्यक कार्रवाई को तुरंत नहीं रोका, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक पहले से ही महंगाई, ईंधन के बढ़ते दाम और रोज़गार संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन की यह नीति गरीबों की रोजी-रोटी पर सीधा हमला है।
रमेश सैनी ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था लागू करने से पहले चालकों से संवाद स्थापित किया जाए और नियमों को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।