शहर में 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल के मामले में एक अहम गवाह की हत्या कराने के लिए आईएमसी नेता समेत नौ आरोपियों ने पांच लाख रुपये में सुपारी दी। गवाह की हत्या की कोशिश भी की गई। गवाह का आरोप है कि उसकी हत्या की साजिश मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी और आईएमसी के महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी और उसके परिजनों ने रची है। इस मामले में पार्षद अनीस सकलैनी के बेटे अदनान समेत नौ लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुराना शहर के चक महमूद निवासी मोहम्मद फिरदौस खां का आरोप है कि 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल के दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन की मदद करते हुए दंगाइयों की पहचान कराई थी। इसी बात से नाराज होकर जेल गए आईएमसी नेता अनीस सकलैनी और उसके परिजन उससे रंजिश रखने लगे। आरोप है कि बदला लेने के लिए अनीस के बेटे अदनान ने पीलीभीत जिले के एक बदमाश को उसकी हत्या कराने के लिए पांच लाख रुपये में सुपारी दी।
आरोपियों ने 18 दिसंबर को घेरकर मांगे थे 10 लाख रुपये
18 दिसंबर 2025 को चमगादड़ वाले बाग के पास अदनान ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरदौस को घेर लिया। गालीगलौज करते हुए कहा कि तेरी वजह से हमारे नेता जेल में हैं, कोर्ट-कचहरी में 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अब 10 लाख रुपये दे, नहीं तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। शोर सुनकर लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
जेल के अंदर रची गई साजिश
फिरदौस खां ने दावा किया है कि अनीस सकलैनी की पत्नी यासमीन जेल में बंद अपने पति अनीस, फैजुल नवी और मोईन से मिलने गई थी। वहीं, जेल के अंदर उन्हें खत्म कराने की साजिश रची गई, और कहा गया कि उसका काम तमाम कर दो, चाहें जितना पैसा लगे। इसी साजिश के तहत पांच लाख रुपये में सुपारी दी गई, जिसमें से कुछ रकम एडवांस में भी दी गई।
मुकदमे को कमजोर करना चाहते हैं आरोपी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुपारी किलर उनके घर के आसपास चक्कर लगा रहा है। इससे वह और उसका पूरा परिवार दहशत में है। उनका आरोप है कि बवाल के आरोपी गवाहों को खत्म कर मुकदमों को कमजोर करना चाहते हैं, ताकि अदालत में कोई उनके खिलाफ खड़ा न हो सके। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।