Friday, January 30, 2026

Bareilly News: बैठक में देर से पहुंचे तो डॉ. श्याम बिहारी बोले-अब कभी लेट नहीं आऊंगा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 2, 2026

Bareilly News: बैठक में देर से पहुंचे तो डॉ. श्याम बिहारी बोले-अब कभी लेट नहीं आऊंगा

हंसी मजाक में विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा-यार तुम लेट आते हो, डांट मेरी पड़ती है

निर्भय सक्सेना, बरेली

सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में हंसी मजाक की ऐसी बातें भी हुईं, जो वहां मौजूद रहने वाले जनप्रतिनिधियों को डॉ. श्याम बिहारीलाल से जुड़ी बातें याद करने के दौरान चर्चा में आएंगी।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से प्रस्तावित विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में बुलाई गई बैठक में फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल कुछ देर से करीब 12.30 बजे पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधि उनके आने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें देखकर मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा- यार तुम लेट आते हो, डांट मेरी पड़ती है। इस पर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने मजाकिया अंदाज में कहा-भाई साहब वादा करता हूं अब बैठक में लेट कभी नहीं आऊंगा। उनकी बातें सुनकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि हंसने लगे। बैठक में हंसी मजाक के यह वो पल थे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उस वक्त सभी खुलकर हंसे, लेकिन किसी को ऐसा आभास नहीं था कि इस बैठक के बाद ऐसा कुछ हो जाएगा। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक हुई। करीब पौने दो बजे भोजन हुआ। भोजन पंडाल में डॉ. डीसी वर्मा ने डॉ. श्याम बिहारी लाल को लेकर मंत्री धर्मपाल सिंह से कहा कि विधानसभा में मेरी और डॉ. श्याम बिहारी की सीट अगल-बगल है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी को अपूर्णीय क्षति बताया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर त्रिशूल एयरफोर्स में डॉ. श्याम बिहारी लाल के साथ वाला एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन से अत्यंत दुख हुआ। वे जनहित में समर्पित भाजपा के एक कर्मठ नेता थे, जिनके जाने से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!

मुख्यमंत्री ने डॉ. श्याम बिहारी के निधत पर दुःखद जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पर लिखा है कि फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

आज एक शुभचिंतक बड़े भाई को खो दिया

आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर डॉ श्याम बिहारी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, क्या पता था कि यह तस्वीर आखिरी हो जायेगी, कल ही तो जन्मदिन मनाया था और आज भी आखिरी समय तक हम दोनों साथ थे, ऐसी उम्मीद न थी आपसे डॉ. साहब।

जनकल्याण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा

बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद और अपूरणीय क्षति है। वे एक सरल, संवेदनशील और जनसेवा को अपना धर्म मानने वाले विधायक थे। फरीदपुर विधानसभा के विकास और जनकल्याण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।

डॉ. श्याम बिहारी को हार्ट अटैक आने से बेखबर रहे कई नेता

सर्किट हाउस में भोजन के दौरान वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सहित कई विधायक और भाजपा के पदाधिकारी सर्किट हाउस से चले आए थे। इस वजह से जनप्रतिनिधि और कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को हार्ट अटैक आने से बेखबर थे। भोजन के बाद कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी सर्किट हाउस से निकल गए थे। 3 बजे के बाद विधायक को हार्ट अटैक आने की सूचना जनप्रतिनिधियों को मिली, जिसके बाद सभी अस्पताल की तरफ दौड़े। हॉस्पिटल में सांसद छत्रपाल गंगवार, जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य सहित कई अधिकारी पहुंच गए थे।

विधायक डॉ. श्याम बिहारी ने बैठक में उठाए कई मुद्दे

बैठक के दौरान विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने अहिच्छत्र क्षेत्र के गुलड़िया गौरी शंकर मंदिर, पचौमी के मंदिर को पर्यटन में जोड़ने के साथ नाथ कॉरिडोर को लेकर कई सुझाव दिए। बताते हैं कि उन्होंने कहा कि बरेली में पर्यटन की दृष्टि से कोई बुकलेट बननी चाहिए। उसमें प्राचीन शिव मंदिरों के साथ ही प्राचीन अहिच्छत्र व अन्य मंदिरों को भी शामिल करें, कई सुझावों की सराहना भी की गयी।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.