जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्र में हाइवे के फलाई ओवर से होकर गलत दिशा से गुजर रही ईको कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक को इलाज हेतु मीरगंज नगर के निजी अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल घायल की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह के तकरीबन 11 बजे जनपद रामपुर के मिलक तहसील क्षेत्र के गांव ठिरिया निवासी युवक घनश्याम पुत्र धारा सिंह बरेली के मीरगंज साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर रामपुर के शाहबाद इलाके की बाजार में बेंचने हेतु जा रहा था। उसने कुछ सब्जी टुकटुक में लाद रखी थी। मीरगंज के फलाईओवर के मध्य पहुंचने पर रामपुर की दिशा से मीरगंज के लिए गलत दिशा के लिए जा रही ईको कार ने अनियंत्रित होते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक हाइवे पर गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गयी।
इस घटना में बाइक सवार घनश्याम निवासी गांव ठिरिया तहसील मिलक जनपद रामपुर घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक को मीरगंज के निजी अस्पताल इलाज हेतु भिजवा दिया। जहां उपचार के उपरांत युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बता दें कि विगत दिवस भी इसी फलाईओवर पर ही हुए एक सड़क हादसे में एक बुलेट पर सवार युवक आफताब निवासी सनसिटी बरेली गंभीर घायल हुआ था जिसकी महानगर के अस्पताल मेंं इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दोनों हादसे चार पहिया बाहनों के गलत दिशा से गुजरने के कारण हुए और एक की मौत भी हो चुकी है। तो आखिर पुलिस प्रशासन गलत दिशा से जा रहे वाहनो ंपर अंकुश क्यों नहीं लगा रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो पता नहीं भविष्य में और कितनी जानें जा सकती हैं।