जनपद के म्याऊं से उसहैत रोड पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम नौगवां नसीर नगर के पास चलती बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना उसहैत पुलिस भारी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक बच्चे को चोट लगने की सूचना है, जबकि तीन से चार अन्य यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस म्याऊं से उसहैत की ओर जा रही थी। ग्राम नसीर नगर की सड़क पर अचानक बच्चा सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगाई और स्टेयरिंग मोड़ी, इसी दौरान बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि हादसा ज्यादा बड़ा नहीं हुआ, वरना जनहानि की आशंका थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का आकलन किया जा रहा है। साथ ही सड़क पर यातायात को सुचारू कराया गया। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यातायात नियंत्रण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।