जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी क्षेत्र स्थित गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को बीएससी (ऑनर्स) कृषि अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को भावुक और यादगार बना दिया।
इस अवसर पर कृषि संकाय के समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने यह भी बताया कि वे महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष हैं और वर्ष 2025 बैच के अधिकांश छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष अच्छे प्रयासों के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर कृषि विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिकेश सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठोर परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में धैर्य और लगन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
वहीं एग्रोनॉमी विभाग के डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता गर्व का विषय है, लेकिन विदाई का यह क्षण भावुक भी है। उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय से अपने प्रिय विद्यार्थी विदा हो रहे हैं, जिससे सभी की आंखें नम हो गईं।
मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य, सफलता और जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने दृढ़ता, आत्मविश्वास और निरंतर सीखने पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने तथा देश व समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में छात्र अमन कुमार, योगेश कुमार तथा छात्राएं स्वाति और किरण ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि डॉ. चंद्रशेखर कुमार और डॉ. राकेश शर्मा जैसे शिक्षक विरले ही मिलते हैं। कृषि विभाग के सभी अध्यापक उच्च व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य के लिए दिन-रात समर्पित भाव से कार्य करते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिकेश सिंह, कृषि विभाग अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुमार, प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, डॉ. राकेश शर्मा, राजवीर सिंह, मुनीश कुमार वर्मा, शालिनी गर्ग सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।