आगरा छावनी स्थित गोवर्धन स्टेडियम में आयोजित 4th डीआरएम कप अंतर-विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। 26 नवंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में परिचालन विभाग और लोको विभाग आमने-सामने थे, जहां परिचालन विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रन से जीत दर्ज की और खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।
फाइनल मैच में परिचालन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम की ओर से गेंदबाजी में श्री शिवम् पाठक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको विभाग की टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर में 101 रन ही बना सकी और 7 रन से पीछे रह गई। परिचालन विभाग के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ रखकर नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे लोको विभाग मैच में वापसी नहीं कर सका।
समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने विजेता और उप-विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान दर्शकों ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा तालियों से की। मैन ऑफ द मैच शिवम पाठक को मिला और मैन ऑफ द सीरीज कौशल कुमार बने। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) कुलदीप मीना ने विजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों की टीम भावना और अनुशासन की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हर्षिकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पवन कुमार जयंत, यूनियन पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों में उत्साह भरा बल्कि रेल मंडल में खेल भावना और टीम वर्क को भी प्रोत्साहित किया।