थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कूड़ई में दबंगई का मामला सामने आया है, जहाँ कुछ स्थानीय लोगों ने न केवल वर्षों पुरानी दीवार को तोड़ दिया, बल्कि न्यायालय द्वारा जारी स्टे आदेश की खुलेआम अवहेलना करते हुए खेत को जोत भी दिया। मामले को लेकर पीड़ित राम प्रसाद पुत्र नेम सिंह ने थाना जरीफनगर पहुंचकर पुलिस को विस्तृत शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित राम प्रसाद ने बताया कि उसके खेत की पश्चिम दिशा में करीब एक फीट अंदर पाँच फुट ऊँची और लगभग 30 मीटर लंबी मेड की दीवार कई वर्षों से बनी हुई थी। आरोप है कि गांव के ही दबंग देवेंद्र पुत्र भगवान, रामनाथ तथा नेत्रपाल पुत्र गढ़ रोहन ने अपने साथियों के साथ 10 नवंबर 2025 को नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर की सहायता से दीवार को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय प्राथी बाहर गया हुआ था। दीवार टूटने की जानकारी उसे गांव वालों के माध्यम से मिली।
राम प्रसाद ने बताया कि उसने अपने खेत को लेकर 13 नवंबर 2025 को न्यायालय से यथास्थिति (स्टे) आदेश भी प्राप्त कर रखा है। इसके बावजूद दबंगों ने न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए 1 दिसंबर 2025 को खेत में ट्रैक्टर चलाकर उसे जोत दिया। पीड़ित का कहना है कि यह कृत्य न केवल अत्याचार और दबंगई है बल्कि कोर्ट के आदेश की अवमानना का स्पष्ट मामला भी है।
घटना की सूचना मिलने पर राम प्रसाद ने दोबारा लिखित शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद थाना जरीफनगर पुलिस ने मौके पर जाकर खेत का मुआयना किया। पीड़ित ने न्यायालय अवमानना एवं संपत्ति क्षति के आरोपों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर दबंगों के हौसले और बढ़ सकते हैं।