Friday, January 30, 2026

Bareilly News : बरेली में बाइक-स्कूटी चोरी गैंग का भंडाफोड़,पुलिस ने तीन अपराधी दबोचे

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: November 30, 2025

Bareilly News : बरेली में बाइक-स्कूटी चोरी गैंग का भंडाफोड़,पुलिस ने तीन अपराधी दबोचे

7 चोरी की गाड़ियां, कारतूस और मूर्तियां बरामद- किला पुलिस ने बड़ा गैंग पकड़ने में मिली कामयावी

जागरण टुडे, बरेली।

बरेली जिला के थाना किला पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में सक्रिय एक संगठित बाइक-स्कूटी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर सदस्यों-धर्मपाल उर्फ पुत्ती, शुभम सिंह और नितिन सिंह को गिरफतार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटर साइकिल, 2 स्कूटी और 315 बोर के जिंदा कारतूस, 3000 रूपये नगद और लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति बरामद कीं। 

रात में गश्त के दौरान पकड़े गये आरोपी 

30 नवंवर की भोर सवेरे करीव 3.10 बजे किला पुलिस टीम रसूलपुर चौराहे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक अलग-अलग मोटर साइकिलांं पर संदिग्ध हालत में पहुंचते दिखे। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

वाहनों की जांच में चेसिस और इंजन नंबर फर्जी मिले। सख्ती से पूछताछ में आरोपियां ने कई चोरी की बारदातें कबूल कीं।

इज्जतनगर में हुई चोरी की मूर्ति की बरामद 

पुलिस पूछताछ में आरोपियां ने स्वीकार किया कि 05 नवंबर को उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्पलेंडर मोटर साइकिल से कई  चोरी की बारदातें कीं थीं। वे मौके पर खड़ी बाइकें चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर दूसरी वारदात के लिए निकल जाते थे।

उन्होंने यह भी कबूला कि कुछ दिन पहले इज्जतनगर क्षेत्र लक्ष्मी, गणेश की पीली धातू मूर्ति और 3000 रूपये चोरी किए थे। 

तीनों पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकददमें

गिरफतार अभियुक्तों के खिलाफ किला, इज्जतनगर और फतेहगंज सहित कई थानों में हत्या की कोशिस, लूट, चोरी और अबैध हथियारांं से जुड़े मुकददमें दर्ज हैं।

-धर्मपाल सिंह उर्फ पुत्ती धारा 304, 317, 392 समेत अन्य धाराओं में बांछित अपराधी है। और शुभम सिंह व नितिन सिंह-बलवा, चोरी, अवैध हथियार से जुडे़ मामलों मेंं लंबित है। यह गिरोह तीन हिस्सों में काम करता था-एक बाइक चोरी करता तो दूसरा नंबर प्लेट बदलता और तीसरा गाड़ी बेंचता और अगली बारदात में इस्तेमाल किया करता था। 


पुलिस टीम को मिलेगी सराहना 

किला पुलिस की इस कार्रवाई से निरीक्षक विनीत कुमार, उपनिरीक्षक राजीव, विपिन कुमार सहित सभी की अधिकारियों ने सराहना करते हुए कार्य की प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। 

पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है और इससे शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी। 



No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.