थाना बिनावर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक साहसिक अभियान चलाकर एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना 27/28 नवंबर 2025 की आधी रात के दौरान मोहम्मदपुर विहार कट के पास हुई, जहाँ पुलिस टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध दिखाई दे रहे तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपितों ने पुलिस टीम को लक्ष्य कर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें -कादरचौक पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ गोली लगने से आरोपी घायल
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गैंग का सदस्य आसिफ पुत्र पप्पू कुरैशी, निवासी ग्राम सिकरौड़ी, गोली लगने से घायल हो गया। मौके से उसे गोकशी के उपकरण और अवैध शस्त्र के साथ दबोच लिया गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
गिरफ्तार बदमाश आसिफ थाना बिनावर का चर्चित हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले भी गोकशी और अन्य संगीन अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें -कुंवरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का भय पैदा करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। मौके से बरामद हथियार और अवैध उपकरण उसके अपराधों की पुष्टि करते हैं। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें -इस्लामनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी :चोरी हुआ स्वराज ट्रैक्टर सहित शातिर चोर गिरफ्तार
क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को पनपने का मौका न मिले। यह मुठभेड़ बिनावर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी का स्पष्ट उदाहरण है।