बदायूं वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के स्काउट और गाइड दलों ने अपने साहस, कौशल और नवाचार की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। स्किल–ओ–रामा और विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में प्रतिभाग कर युवाओं ने न केवल अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया, बल्कि नवीन गैजेट्स बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा भी प्रदर्शित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्काउट–गाइड के कार्यों की भूरि–भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है और इन्हीं के दृढ़ संकल्प से “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना साकार होगी।
राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिल कुमार जैन, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा राष्ट्रीय मुख्यायुक्त के.के. खंडेलवाल सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भी बच्चों के कार्य और उनकी लगन की सराहना की। कार्यक्रम में प्रादेशिक अध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह और प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि जिले के स्काउट–गाइड लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के निर्देशन में स्काउट कुंवरपाल, आकाश, विनीत और शिवम ने स्किल–ओ–रामा में सक्रिय प्रतिभाग किया।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों की शूटिंग, तीरंदाजी और विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में भागीदारी उनकी अदम्य इच्छाशक्ति को दर्शाती है। जंबूरी में भारतीय सेना के जवानों ने थल सेना, वायु सेना और जल सेना में प्रयुक्त आधुनिक हथियारों, गनों, रायफलों, तोपों तथा ड्रोनों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया, जिससे आपदा या सुरक्षा चुनौतियों के समय युवा अपनी क्षमता का उपयोग कर सकें।
राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने स्काउट–गाइड के अनुशासन और प्रतिभा की प्रशंसा की। मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली और संविलियन विद्यालय हर्रायपुर बिसौली के स्काउट–गाइड द्वारा बनाए गए आकर्षक गैजेट्स कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे।