बदायूँ जनपद की थाना बिल्सी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत की गई।
पुलिस के अनुसार, थाना बिल्सी क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 395/2025, धारा 137(2)/65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में नामजद आरोपी विक्की उर्फ़ नवाव सिंह पुत्र महावीर निवासी ग्राम मुकैय्या, थाना मुजरिया, बदायूँ पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
इसे भी पढ़ें -एसपी ग्रामीण की पैदल गस्त और सख्त चेकिंग
गोपनीय सूचना के आधार पर 24 नवंबर 2025 को थाना बिल्सी पुलिस ने बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी बिल्सी ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में लगातार सघन चेकिंग व दबिश दी जा रही है। जनपद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य कर रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
गिरफ्तारी के बाद स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की इस तत्परता की सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे कड़े कदमों से अपराधियों के मन में कानून का भय बना रहेगा और समाज में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।