समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुआ धमाका भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल रहा, तभी ऐसी घटना संभव हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्ता के इशारे पर अधिकारियों ने बेईमानी नहीं की होती तो समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतती। बोले-भाजपा सिर्फ देशभक्ति की बातें करती है, हकीकत यह है कि उसने चीन को जमीन और बाजार दोनों दे दिए हैं। यही कारण है कि भाजपा इन सवालों का जवाब देने से बचती है।
पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे बरेली पहुंचे अखिलेश यादव का यह दौरा पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात और निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए था। वह एयरपोर्ट से सीधे पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के निवास पर गए। जहां उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई डा. अमन मौर्य और पत्नी को दांपत्य सूत्र बंधन में बंधने पर आशीर्वाद दिया।
इसके बाद उनका काफिला नैनीताल रोड स्थित होटल ग्रैंड निर्वाणा पहुंचा, जहां उन्होंने विधायक अताउर रहमान की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की। यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। कहा कि चुनाव आयोग सिर्फ राजनीतिक पार्टियों को परेशान कर रहा है। रामपुर और कुंदरकी उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां लाखों लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया और चुनाव में भी गड़बड़ी की गई।
सपा मुखिया ने प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है? कभी इनका एडमिनिस्ट्रेटिव फेलियर होता है तो कभी इंटेलीजेंस. बरेली में बीते दिनों जो कुछ हुआ, वह एडमिनिस्ट्रेटिव फेलियर था। आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका बूथ न छूट पाए, हमारे लोग सीसीटीवी और पीपीटी बनाकर नजर रखें। बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए दावा किया कि तेजस्वी यादव बिहार में सीएम बनने जा रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, प्रेमनगर के राजेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के घर भी पहुंचे। इसके बाद डोहरा रोड स्थित एक लॉन में पूर्व विधायक सुल्तान बेग की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए। इसके बाद अखिलेश यादव शायर वसीम बरेलवी से उनके किला स्थित आवास पर मिले। शाम करीब पांच बजे वह बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है, और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। अखिलेश यादव गुरुवार पूर्वाह्न निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बरेली आए थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा-भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को चीन के हाथों सौंप चुकी है। सरकार स्वदेशी की बात करती है, लेकिन पूरी इकोनॉमी चीन के कब्जे में है। बाजारों में चीनी सामान हावी है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। रामपुर और कुंदरकी में हजारों लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया। पुलिस ने लोगों को घरों से निकलने से रोका। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि एक भी वोट न छूटे, हर वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित करे।
बीजेपी के लोग खुद को भगवान से ऊपर मानते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद को भगवान से ऊपर मानते हैं। उन्होंने इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया, जबकि वह भगवान के नाम से जाना जाता था। रामपुर की घटना का जिक्र कर कहा कि वहां लाखों लोगों को वोट डालने से रोका, पुलिस को तैनात किया गया ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें। महंगाई के मुद्दे पर कहा कि कभी मुख्यमंत्री ने एक बिजली का कारखाना लगाया? किया क्या, बिजली महंगी कर दी। भाजपा नेताओं को भूमाफिया बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी वाले सोना और जमीन खरीद रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी न्यू इंडिया विजन को लेकर आगे चल रही है। भविष्य के बरेली के लिए अपना मैनिफेस्टो बनाएगी।
जब कुर्सी हिलती है तो योगी जी कम्युनल हो जाते हैं
स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य किए जाने के सवाल पर कहा कि योगी जी की जब कुर्सी हिलती है तो वह कम्युनल हो जाते हैं। पटना में एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने मुझसे कहा था कि वह बहुत जल्दी सीएम बनने जा रहे हैं। जब उन्हें लगता है, उनकी कुर्सी बदल दी जाएगी तो उनकी भाषा बदल जाती है। उन्हें इतिहास से कोई लेना देना नहीं है, बस उन्हें डिवीजन करना है, जबकि सपा विजन के साथ जा रही है। दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा आजादी का प्रतीक है, वहां पर ब्लास्ट हो जाता है। वहां कितने प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया है। वहां ऐसी घटना होगी। शहर में 26 सितंबर हुए बवाल पर कहा कि बरेली में जो कुछ हुआ, वो प्रशासन की नाकामी है।
कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स चोरी
पूर्व सांसद वीरपाल के निवास पर कई कार्यकर्ताओं के फोन और पर्स चोरी हो गए। इसमें समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पर्स में आधार, पैन कार्ड और पांच हजार रुपये और एटीएम था। कई अन्य कार्यकर्ताओं के फोन चोरी होने के बाद खलबली मच गई। पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के घर पर भी दो सपा कार्यकर्ताओं के फोन गायब होने की बात कही जा रही है।
विशेष सत्यापन अभियान से डरने की जरूरत नहीं
सपा मुखिया ने मतदाता सूची के विशेष सत्यापन अभियान (एसआईआर) को लेकर कहा कि जनता डरने की बजाय सतर्क रहे, जो जानकारी देनी है, सोच-समझकर दें, ताकि किसी का वोट न छूटे। रामपुर और मुरादाबाद उपचुनाव का उदाहरण देते हुए बोले कि पुलिस ने वहां लोगों को वोट डालने तक नहीं दिया, तस्वीरें और वीडियो हमारे पास हैं, कोई उन्हें फेक नहीं कह सकता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के काय्रक्रम में ये रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सांसद रामपुर मोहिबुल्लाह, सांसद कौशांबी सचिन यादव, प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद साजिद, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, अशोक यादव, सपा जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव सविता, सुरेंद्र सोनकर, वफाउर्रहमान, ब्लाक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू, पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना, डा. अमित सक्सेना, डा. देवेंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, कुलदीप पटेल, गजेंद्र कुर्मी आदि मौजूद रहे।