आगरा।मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देश पर तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में शनिवार को आगरा मंडल के मथुरा-अलवर रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।
अभियान का सुपरविजन मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र सिंह चौहान और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) संजय गौतम ने किया। इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक हेमंत अग्रवाल सहित टीटीई स्टाफ और आरपीएफ जवान मौजूद रहे। जांच देखकर अनियमित यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ ने भागने की कोशिश की, जिन्हें पकड़कर जुर्माना वसूला गया।
अभियान में 10 बिना टिकट यात्रियों से ₹4,260 और 30 अनियमित यात्रियों से ₹11,220 सहित
👉 कुल 40 यात्रियों से ₹15,480 का जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं ताकि बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज और गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे मान्य टिकट के साथ यात्रा करें, सामान निर्धारित सीमा में बुक कराएं और रेल परिसर में गंदगी या धूम्रपान न करें।