बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना उघैती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 नवम्बर 2025 को थाना उघैती पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 176/25 धारा 108 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम डहरपुर कला थाना दातागंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयासरत थी। अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी वांछित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।