एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी साउथ डॉ. अंशिका वर्मा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने नगर के बाइक मिस्त्रियों को कानून के पालन की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम नगर में बढ़ रही चोरी की बाइकों की बरामदगी और अवैध मॉडिफिकेशन पर रोक लगाने के विशेष अभियान के तहत आयोजित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी की बाइकों के पुर्जों की बिक्री और बिना पहचान के मरम्मत की शिकायतें बढ़ी हैं। इस पर नियंत्रण के लिए गुरुवार को करीब 10 बाइक मिस्त्रियों को धारा 151 के तहत पाबंद किया गया था। इस कार्रवाई के बाद कुछ मिस्त्रियों ने असंतोष जताया और नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर अपनी बात उपजिलाधिकारी के समक्ष रखने की मांग की।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी मिस्त्रियों को शांत कराया। उन्होंने सरकार की गाइडलाइन समझाते हुए कहा कि बाइक मिस्त्रियों का सहयोग पुलिस के लिए अत्यंत आवश्यक है। किसी भी वाहन की मरम्मत या मॉडिफिकेशन करते समय स्वामी की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाइक में पटाखे जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर या आंखों को चुभने वाली तेज रोशनी वाली लाइट लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली की मौजूदगी में सभी बाइक मिस्त्रियों ने कानून पालन की शपथ ली और जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प लिया। मिस्त्रियों ने ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि वे नियमों के अनुरूप ही कार्य करेंगे।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा, “नगर की शांति व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सभी के सहयोग से ही सुनिश्चित की जा सकती है।” इस दौरान वाइक मैकेनिक गुफरान, सतपाल, राजू, उमेश, सूरजपाल आदि उपस्थित रहे।