पटना, एजेंसी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार (7 नवम्बर) को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
इस चरण में मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्री मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 11 और जद(यू) के 5 मंत्री शामिल हैं।
तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत के लिए मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार से है। वहीं उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां राजद विधायक मुकेश रोशन, लोजपा (रामविलास) के संजय सिंह और निर्दलीय आसमा परवीन के बीच मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
सीवान से भाजपा के मंत्री मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला राजद के अवध बिहारी चौधरी से है। इसके अलावा सीवान की रघुनाथपुर सीट पर दिवंगत मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब भी चुनाव मैदान में हैं, जिन पर भाजपा “जंगलराज की वापसी” का आरोप लगाकर हमलावर है।
इस चरण की चर्चित सीटों में मोकामा (जहां जेल में बंद जद(यू) उम्मीदवार अनंत सिंह का सामना राजद की वीणा देवी से है), छपरा (राजद से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव) और करगहर (जन सुराज पार्टी से रितेश पांडे) प्रमुख हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। दीघा (पटना) में सबसे अधिक 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख। कुल मतदाताओं में 10.72 लाख नए मतदाता और 7.38 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग के हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। छह संवेदनशील सीटों पर मतदान का समय एक घंटे घटाकर शाम 5 बजे तक रखा गया है।