जागरण टुडे, बदायूं। जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के कुंदावली गांव के पास रविवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता लगने पर तीनों परिवारों में कोहराम मच गया।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के छीतरपुर महरौला निवासी राजमिस्त्री शमशाद (50), छीतरपुर महरौला निवासी सत्यनारायण (35), इस्लामनगर निवासी फहीम के साथ बिल्सी से गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही बुलक से टक्कर हो गई। हाथरस निवासी देवा बुलट पर चार साथियों के साथ सवार था। सभी लोग एक शादी में आए थे। हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। देवा और शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सत्यनारायण की भी मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले शमशाद के पांच बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा और तीन बेटियां अभी अविवाहित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद जब शमशाद का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को दफनाया गया।
परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण को पहले चंदौसी और फिर मुरादाबाद लेकर गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर दिल्ली रेफर कर दिया, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही सत्यनारायण ने दम तोड़ दिया। सोमवार को उनका शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो माहौल शोकपूर्ण हो गया। सत्यनारायण के तीन छोटे बच्चे हैं । दो बेटे और सात वर्ष की एक बेटी।
मनीष पुत्र अर्जुन निवासी चोख नगला हाथरस, दीपक पुत्र राजू निवासी इगलास अलीगढ़, शिवदीप पुत्र रूपेश, फहीम पुत्र सिकंदर निवासी मोहल्ला तकिया इस्लामनगर का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है । इन चारों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिना हेलमेट के चला रहे थे बाइक
दोनों बाइकों पर सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि बाइकों के पर खच्चे उड़ गए। बाइक सवार युवकों की मौत सिर में गंभीर चोट आने की वजह से हुई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हेलमेट लगाया होता तो शायद जान बच सकती थी।