जागरण टुडे, बरेली। पुलिस ने आमजनों के गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 280 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में हर माह गुमशुदा मोबाइल खोजने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अक्टूबर माह में सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने तकनीकी सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने पुलिस के प्रयासों के प्रति आभार जताया। अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले नौ पुलिस कर्मियों को 500 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार (थाना कैन्ट), कांस्टेबल अनुज कुमार (थाना किला), वीरपाल (थाना बारादरी), आदित्य जावला (थाना सिरौली), अनुराग (थाना फरीदपुर), निशांत शुक्ला (थाना भूता), सुहैल (थाना शीशगढ़), प्रीतम (थाना नवाबगंज) और महिला कांस्टेबल शालू (थाना हाफिजगंज) शामिल रहे।
आईपीएस अंसिका वर्मा ने बताया कि यह सम्मान पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और भविष्य में और बेहतर कार्य हेतु प्रेरित करेगा।
जनपद बरेली पुलिस अब तक वर्ष 2025 में कुल 2,376 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत 4.65 करोड़ रुपये है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनता को उनका खोया या चोरी हुआ मोबाइल वापस दिलाने का अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।