जागरण टुडे, कासगंज।
रेलवे क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और वांछित तथा वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कासगंज रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रेलवे आगरा के कुशल नेतृत्व में यह अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 3 नवम्बर 2025 को जीआरपी कासगंज की पुलिस टीम ने एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव उर्फ कुन्नू पुत्र सोहनलाल साहू, निवासी लखनपुर, थाना सिविल लाइन, जनपद बदायूं (उम्र लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी वाद संख्या 758/23, मु.अ.सं. 06/23, धारा 379/411 भारतीय दंड संहिता (IPC) के अंतर्गत वांछित चल रहा था। उस पर चोरी करने और चोरी का माल बेईमानी से प्राप्त करने के आरोप हैं।
जीआरपी पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी रेलवे पुलिस की अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया के प्रति सक्रियता का उदाहरण है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सौरों उपनिरीक्षक सलमान अली तथा हेड कांस्टेबल सुमन कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक रेलवे ने टीम के प्रयासों की सराहना की है और आगे भी इसी तरह वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से अपराधियों में खौफ और यात्रियों में सुरक्षा की भावना बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि रेलवे क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके।