जागरण टुडे, पटियाली/ कासगंज।
थाना पटियाली क्षेत्र में अपराध एवं यातायात नियंत्रण को लेकर रविवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप वर्मा ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में व्यापक गश्त और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आम जनता की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें।
वाहन चेकिंग के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। पुलिस ने चालान काटकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया। वहीं, इस दौरान थाना पटियाली पुलिस कर्मियों को साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया गया।
सीओ वर्मा ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें फर्जी कॉल, लोन ऐप, बैंकिंग धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामले आम हैं। उन्होंने कर्मचारियों को ऐसे अपराधों की पहचान, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के तरीके समझाए।
इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी प्रकार की धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय थाने में संपर्क करें।
सीओ ने कहा कि थाना स्तर पर पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।