मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के पास हुआ हादसा, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद के थाना सहावर क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गंज-सहावर रोड स्थित मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के पास दवा लेने जा रहे बाइक सवार की ऑटो से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक और ऑटो दोनों के यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर करीब 2:45 बजे मोटरसाइकिल संख्या UP 87 K 1407 और ऑटो संख्या UP 87 T 0477 में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार रितेश पुत्र वेद प्रकाश (22 वर्ष) एवं प्रेमा पत्नी परसादी (56 वर्ष) निवासी ग्राम एग्मा थाना सहावर तथा ऑटो सवार सोहेल पुत्र शरीफ (32 वर्ष) निवासी ग्राम सेवनपुर थाना सहावर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहावर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल कासगंज के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं । घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सहावर थाने के क्राइमस्पेक्टर बृजकिशोर ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएंगी।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।