कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में साले-बहनोई समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, शाहपुर जागीर निवासी विजय कुमार (36) अपने बहनोई जितेंद्र (22) के साथ बरवर से लौट रहे थे।
सेमरा जोनपुर मोड़ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर रोहित (25) और रितिक सवार थे।टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर विजय, जितेंद्र और रोहित की मौत हो गई, जबकि रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।कोतवाली प्रभारी के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।