प्रसिद्ध ककोड़ा मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त बरेली भूपेन्द्र एस. चौधरी और पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय साहनी ने थाना कादरचौक स्थित मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में सुरक्षा, सफाई, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त और डीआईजी ने गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन व्यवस्था, कंट्रोल रूम और पुलिस प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ककोड़ा मेला जनपद की आस्था और परंपरा से जुड़ा है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में 24 घंटे सतर्क निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाए।
गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और घाटों पर सुरक्षा कर्मी पर्याप्त संख्या में तैनात रहें। उन्होंने यह भी कहा कि वॉच टावरों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी लगातार की जाए।
इसके अलावा, मेला क्षेत्र में दमकल वाहन, स्वास्थ्य सेवाएँ, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ पूरी तत्परता से उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीआईजी ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्ग, पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था सुचारू रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण करते हुए यह आश्वासन दिया कि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा।