जागरण टुडे, मथुरा। भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 138वें दिन में पहुंच गया। इस मौके पर किसानों ने गोपाल अष्टमी का पर्व धरना स्थल पर ही धूमधाम से मनाया। किसानों ने गौ माता का पूजन कर मिष्ठान वितरण किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
धरना स्थल से किसानों ने कोटा मौजा, चंदन नगर, कुंजन नगर से होते हुए हाईवे तक मार्च निकाला। इस दौरान किसानों ने “जय जवान जय किसान”, “किसानों को न्याय दो”, “किसानों को जीने दो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए और जिला प्रशासन, रेलवे विभाग व राजस्व अधिकारियों की नीतियों का विरोध किया।
भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि “138 दिन से देश का अन्नदाता धरना स्थल पर बैठा है, लेकिन प्रशासन किसानों की जायज मांगें नहीं सुन रहा। अब यदि एक सप्ताह में मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन दो हिस्सों में बंट जाएगा। आधे किसान नेशनल हाईवे पर और आधे रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि “जब तक किसानों का अधिकार नहीं मिल जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी — चाहे 138 महीने भी क्यों न बीत जाएं।”