जागरण टुडे, कासगंज।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे पेशाब कर रहे एक युवक का मोबाइल दो अज्ञात बाइक सवार झपट्टा मारकर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित यश शर्मा निवासी कासगंज मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपने मामा गोपाल भारद्वाज के साथ बाइक से सोरों की ओर आ रहा था। जब वे लहरा मार्ग पर गलपती के निकट पहुंचे, तभी यश को पेशाब लगी और वह सड़क किनारे रुक गया। इसी दौरान सोरों की दिशा से आ रही काले रंग की तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और मौका पाकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
घटना के बाद यश शर्मा ने तत्काल अपनी बाइक से दोनों लुटेरों का पीछा किया। पीछा करते समय लुटेरों ने उसे भ्रमित करने के लिए मोबाइल का कवर रास्ते में फेंक दिया। यश कवर उठाने के लिए रुका, लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता, दोनों युवक मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे।
पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में यश शर्मा ने सोरों कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।