जागरण टुडे सोरों (कासगंज)।
दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से सोरों प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने रविवार को मेला ग्राउंड स्थित पटाखा मार्केट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने पटाखा दुकानों पर सुरक्षा मानकों की जानकारी ली तथा विक्रेताओं को अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को सावधानीपूर्वक पटाखों की बिक्री करने, दुकान के बाहर भीड़ न लगाने और नाबालिगों को पटाखे न बेचने की सख्त हिदायत दी।
जगदीश चंद्र ने फायर ब्रिगेड और पुलिस बल के साथ मार्केट के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है, इसलिए पटाखा बाजार में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से अपील की कि वे निर्धारित स्थान से बाहर दुकान न लगाएं तथा अग्निशमन यंत्र या पानी से भरी बाल्टी हमेशा अपने पास रखें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि पटाखों का प्रयोग सुरक्षित स्थानों पर ही करें और बच्चों को पटाखे जलाते समय सतर्कता बरतने की सलाह दें।
निरीक्षण के समय पुलिस टीम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।