राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज में "स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान 2025" का उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस0के0सिंह के निर्देशन में हुआ।
इस अवसर पर रोवर्स एंड रेंजर्स एवं एन0एस0एस0 इकाई के स्वयं सेवकों ने दीवार लेखन के माध्यम से स्वच्छता और पर्याबरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय ने रंग विरंगी चित्रकला और प्रेरक नारों से लोगों को स्वच्छ भारत, हरित भारत और सामाजिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
अभियान का सफल संचालन डॉ ममता रंजन (प्रभारी रोवर्स एंड रेंजर्स) और बी0के0 प्रधान (कार्यक्रम अधिकारी, एन0एस0एस0) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दोनों ने छात्रों को स्वच्छता की आदत बनाने और समाज में परिवर्तन लाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सहायक आचार्य संदीप तिवारी, दीपांकर राव, सचिन गिरी एवं वीरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों के उत्साह, रचनात्मकता और जिम्मेदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि "स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बननी चाहिए।"
विद्यालय परिसर में चला यह अभियान स्वच्छता, नागरिक दायित्व और सामूहिक सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।