जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि नागरिकों के सुझावों के आधार पर राज्य व देश के विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लाभार्थियों व आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को सुझाव भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह देश के विकास में योगदान देने का सुनहरा अवसर है।
नागरिक कृषि, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि 12 प्रमुख सेक्टरों से संबंधित अपने सुझाव 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।