Friday, January 30, 2026

Bareilly News- रहबर फूड इंडस्ट्री पर आयकर का छापा, बाजार में हड़कंप

लेखक: | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 13, 2025

Bareilly News- रहबर फूड इंडस्ट्री पर आयकर का छापा, बाजार में हड़कंप

सोमवार सुबह शाहजहांपुर मार्ग स्थित नकटिया-नरियावल स्थित रहबर फूड इंडस्ट्री आयकर विभाग की तीन गाड़ियों में दस सदस्यीय टीमें पहुंचीं। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीमों को देखकर स्लाटर हाउस गेट पर तैनात निजी कर्मचारियों में अफरा-तफरी फैल गई। उन्होंने फोन पर इधर-उधर सूचना देना चाहा तब तक फोर्स ने उन्हें रोक दिया और उनके मोबाइल जब्त कर लिए। फैक्ट्री के अंदर जो लोग काम कर रहे थे उन्हें बाहर नहीं आने दिया, और जो फैक्ट्री में प्रवेश करना चाहते थे उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया। शहर में इनकम टैक्स की छापा कार्रवाई की जानकारी फैलते ही विभिन्न बाजारों में हड़कंप मच गया। त्योहार से पहले कोई बड़ी कार्रवाई देखते हुए कई कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।

 संभल में संचालित इंडिया फ्रोजन कंपनी के प्रोडक्ट बरेली में शाहजहांपुर रोड स्थित रहबर फूड इंडस्ट्री में बनते हैं। बताया जाता है कि मीट फैक्ट्री रहबर फूड को इंडिया फ्रोजन ने लीज पर ले रखा है। यहां पशु कटान, मांस की पैकेजिंग होती है। फिरोज शेख और कोकब कुरैशी फैक्ट्री मालिक बताए जाते हैं। मारिया फ्रोजन फूड्स की पार्टनरशिप है। सोमवार सुबह संभल में छापामारी के साथ ही बरेली आयकर की टीम रहबर फूड फैक्ट्री जा पहुंची, जिसके बाद शाम तक टीम फैक्ट्री के अंदर रहकर दस्तावेज खंगालती रही। इस कंपनी का एक हजार करोड़ से ज्यादा टर्नओवर है। टीमें करोड़ों रुपये की आयकर चोरी की शिकायत से संबंधित कागजात खंगाल रही हैं। 

रहबर फूड इंडस्ट्री और दफ्तर में दिनभर चलती रही जांच
 
मंगलवार सुबह बरेली में रहबर फूड इंडस्ट्री पहुंची टीमों को संभल से जांच के आदेश मिले थे। संभल में संचालित इंडिया फ्रोजन कंपनी ने रहबर फूड इंडस्ट्री को लीज पर ले रखा है। संभल से आने वाले कच्चे माल से यहां फ्रोजन उत्पाद तैयार कर उसकी पैकेजिंग की जाती है। जिसके चलते संभल में जारी कार्रवाई के क्रम में टीमों ने यहां पहुंचकर उत्पाद के खरीद और बिक्री संबंधी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए हैं।

बटलर प्लाजा भी पहुंची टीम, तलब किए दस्तावेज

लंबे समय से शहर के प्रमुख बाजार बटलर प्लाजा में रहबर फूड इंडस्ट्री का एक कार्यालय संचालित है। ये कार्यालय मारिया फ्रोजन कंपनी का है, जिसको किराए पर रहबर फूड इंडस्ट्री को दिया गया है। आयकर विभाग की टीम सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंची। यहां मौजूद कंपनी के कर्मचारी से पूछताछ कर उत्पाद की खरीद और बिक्री संबंधी दस्तावेज जब्त कर यहां से करीब 12 बजे रवाना हो गई।

मीट कारोबारियों की बड़ी धड़कने

रहबर फूड इंडस्ट्री पर छापे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मीट करोबारियों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नरियावल इलाके में मीट कारोबारियों ने दुकानें तक नहीं खोलीं। शाम तक एक-दूसरे से टीम की कार्रवाई संबंधी अपडेट लेते रहे।

मारिया फ्रोजन पर कार्य सुचारू, रहबर फूड पर पड़ा छापा

मारिया फ्रोजन फर्म के जनसंपर्क अधिकारी ईशान के अनुसार संभल में इंडिया फ्रोजन कंपनी के कार्यालय समेत इससे जुड़े प्रदेश में संचालित अन्य ठिकानों छापा पड़ा है। रहबर फूड में माल के पैकेजिंग होती है इसलिए टीम बरेली में भी फैक्टरी, कार्यालय पर जांच कर रही है। मारिया फ्रोजन फर्म का इससे सीधा कोई संबंध नहीं है। हमारी फ्रोजन और एग्रो फैक्टरियों में कार्य सुचारू है। रहबर से कोई वास्ता नहीं है।

टीम ने इन दस्तावेजों को खंगाला

जानकार सूत्रों के मुताबिक फैक्टरी और कार्यालय में आयकर टीम के सदस्यों ने स्लॉटर हाउस स्थित पैकेजिंग फैक्टरी में मौजूद दस्तावेज, कंप्यूटर के सीपीयू, सीसीटीवी के डीवीआर अन्य उपकरण कब्जे में लिए। प्रतिदिन पशु कटान की संख्या, मांस उत्पादन, ट्रांसपोर्ट बिल, ई-वे बिल, मांस के रखरखाव की गुणवत्ता, नियमित, अस्थायी कर्मचारियों के वेतन भुगतान, मांस निर्यात संबंधी अभिलेख को टीमें देर शाम तक खंगालती रहीं।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.