जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुए दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। जिस पर मीरगंज कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगया है कि जनपद रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को झांसे में लेकर विगत दो माह पूर्व उसके घर पहुंचकर दुष्कर्म किया था। और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी ।
महिला मीरगंज कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह और उसकी नाबालिग पुत्री तकरीबन एक वर्ष पूर्व से जनपद रामपुर के बिलासपुर स्थित काली मांता मिंंदर राधा कॉलौनी आते जाते थे। इसी दौरान वहां पर बिलासपुर के ही रहने वाले एक युवक से जान पहचान हो गयी और युवक उसके घर पर आने जाने लगा। विश्वास का फायदा उठाकर युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को झांसे में लेकर दो माह पूर्व उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवक ने उसके मोवाइल पर अलग अलग नंबरों से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
महिला का कहना है कि धमकियां मिलने के बाद उसका परिवार दहशत में है। और उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने उपरोक्त के संदर्भ में बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ एक युवक के द्वारा झांसे में लेकर दो बार दुष्कर्म किए जाने एवं उसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। एसओ ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।