माथुर चतुर्वेद परिषद की बैठक शनिवार को चतुर्वेदी समाजवाडी परिसर में परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यमदूतिया पर्व को राजकीय मेला घोषित करने की मांग दोहराई गई। परिषद का कहना है कि यह पर्व पूरे भारत में केवल पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर ही मनाया जाता है, जहां भाई-बहन का एकमात्र मंदिर भी स्थित है।
महेश पाठक ने कहा कि यमदूतिया पर्व के दौरान परिषद द्वारा घाटों पर पूर्व की तरह खोया-पाया कैंप, एंबुलेंस और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण महोत्सव (कंस वध मेला) 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जाएगा। परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट को इस आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार मेले का विशेष आकर्षण होगा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक श्री सुधीर व्यास का भजन संध्या कार्यक्रम, जो 30 अक्टूबर को पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर आयोजित होगा।
राकेश तिवारी ने बताया कि मेले की व्यवस्था के लिए एक युवा समिति गठित की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी गोपाल पाठक और सौरभ चतुर्वेदी को सौंपी जाएगी। समिति का गठन परिषद के मुख्य संरक्षक की अनुमति से किया जाएगा।
बैठक में गिरधारीलाल पाठक, उमाकांत चतुर्वेदी, शिवकुमार चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, बृजबिहार, संजय अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, अवनीश चतुर्वेदी, द्वारकेश तिवारी, मनोज पाठक, प्रवीन चतुर्वेदी, रितेश पाठक, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, मथुरानाथ चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।