बहेड़ी। बंजरिया गांव में चकबंदी के दौरान ग्राम समाज के लिए छोड़ी गई ज़मीन पर कब्जा कर उसे बेचने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।22 बीघा धान की फसल बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने चकबंदी अधिकारी और चकबंदी लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उक्त ज़मीन पर लगी 22 बीघा धान की फसल को भी अवैध रूप से काटकर रुद्रपुर मंडी में बेच दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि नाजायज़ रूप से फसल बेचने के बाद प्रधान हेकड़ी दिखा रहा है और किसी की बात नहीं सुन रहा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।