अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।बैठक में निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों पर कल से ऑनलाइन धान खरीद आरंभ की जाए। धान खरीद की अवधि 01 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक है। धान का समर्थन मूल्य कॉमन धान के लिए 2369 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ‘ए’ के लिए 2389 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
क्रय केन्द्र सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक खुले रहेंगे।बैठक में सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, डस्टर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने और दैनिक जांच करने के निर्देश दिए गए। किसानों की सुविधा के लिए तिरपाल, पॉलिथीन, छायादार स्थान, पीने का पानी और धान सूखाने हेतु पर्याप्त स्थान रखने को कहा गया।
इसके अलावा सभी केन्द्रों पर आवश्यक स्टेशनरी, क्रय पंजिका, शिकायत पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टीसीडीसी/मूवमेंट दस्तावेज, कृषक की पहचान दस्तावेज एवं ऑनलाइन क्रय रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। किसानों को वेटिंग रजिस्टर में दर्ज करना और टोकन पर्ची प्रदान करना अनिवार्य किया गया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि कृषक अपने पंजीकरण समय परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड कराएं, ताकि किसान उपस्थित न होने पर नामिनी के माध्यम से धान विक्रय हो सके। बैठक में डिप्टी आरएमओ, कॉपरेटिव, मंडी समिति एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।