मथुरा में मंगलवार को वार्ड 36 जयसिंहपुरा में एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। उदासीन आश्रम के महंत 1008 हरिशरणानंद महाराज और मौलाना शेर आलम ने मिलकर नारियल फोड़कर करीब 34 लाख रुपये की इंटरलॉकिंग और सीसी सड़कों के निर्माण कार्य आरंभ कराया।
उद्घाटन के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने महंत, मौलाना और पार्षद/कैबिनेट सदस्य राकेश भाटिया का माला और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान जयसिंहपुरा क्षेत्र में गंगा-जमुनी एकता की झलक दिखाई दी।
पार्षद राकेश भाटिया ने बताया कि जयसिंहपुरा में विकास की गति लगातार जारी है। उदासीन आश्रम को जाने वाली मुख्य सड़क के साथ-साथ आसपास की तीन गलियों में सीसी रोड और नालियों का निर्माण किया जा रहा है। इन सड़कों पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा गणेश धाम कॉलोनी में 22 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य भी शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सड़कों को मजबूत, साफ और सुरक्षित बनाना प्राथमिकता है। जल्द ही दोनों क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी। सड़क निर्माण की शुरुआत होते ही स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि पार्षद ने वास्तव में वहां विकास की गंगा बहाई है, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
इस मौके पर कृष्णानगर प्रथम के पार्षद देवेंद्र कुमार, ठेकेदार दिलशाद बेग, गिर्राज धनी, शहजाद खान, हबीबुल्ला, जहीर, रहमान, कोको, राहुल कश्यप, संजय, पप्पू, मोहन, बंटी, दानिश, सनी ठाकुर, शाहिद उस्मानी, जुबेर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और जयसिंहपुरा के नागरिकों के आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।