बरेली शहर में 26 सितंबर को हुए उपद्रव के बाद पुलिस-प्रशासन और बीडीए के साथ नगर निगम की कार्रवाई भी जारी है। रविवार को किला क्षेत्र के कटघर में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के आदेश पर चलाए गए अभियान के दौरान किला क्रॉसिंग से लेकर कटघर सामुदायिक शौचालय तक फैला अतिक्रमण हटाया गया।
बरेली नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर बनीं करीब 72 दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर रखा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। अभियान के दौरान नगर निगम टीम ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह से ही शुरू कर दी गई थी। नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह पूरे समय टीम के साथ मौजूद रहे। मौके पर मौजूद अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने पूरी सतर्कता और सख्ती के साथ दुकानों के आगे बने अस्थायी निर्माण, शेड और अन्य सामग्री को हटवाया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि शहर को सुगम और स्वच्छ बनाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। मुख्य मार्गों और फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आमजन से अपील की कि वे सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखने में नगर निगम का सहयोग करें।