शहर में 26 सितंबर को हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने बवालियों पर शिकंजा कसा तो मौलाना तौकीर रजा के करीबियों के नए-नए कारनामे सामने आना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को बरेली शहर के सुर्खा-बानखाना मोहल्ले के रजा चौक में अफसरों की टीम ने छापा मारा तो तौकीर रजा के बहनोई और पार्षद के ई-चार्जिंग स्टेशन में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिस पर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बरेली शहर के सुर्खा बानखाना मोहल्ले के रजा चौक में नाले के ऊपर अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान हुई विद्युत चोरी का खुलासा हुआ। मुख्य अभियंता प्रथम ज्ञान प्रकाश ने बिजली चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता प्रवर्तन को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता रामलाल, विजिलेंस प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम ने मौके पर जाकर देखा तो 05 परिसरों में 93 ई-रिक्शा पोल से सीधे कटिया डालकर 77 किलोवाट की विद्युत चोरी करते पाए गए।
कुल 77.1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई
बिजली विभाग की टीम ने अवैध केबल काटकर कब्जे में ले लिया। इसके अतिरिक्त 03 घरों में केबल डालकर बिजली चोरी करने के मामले पकड़े गए। इन तीनों घरों के कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत चोरी करने वालों में ओमान रजा खान पार्षद 10.5 किलोवाट, नदीम पूर्व पार्षद 9.8 किलोवाट, बरकत रजा खान 17.5 किलोवाट, मोहसिन रजा खान 14.7 किलोवाट, वसीम खान 12.6 किलोवाट, ओमान रजा खान 4 किलोवाट, हसीन 4 किलोवाट, यासीन मियां 4 किलोवाट, कुल मिलाकर 77.1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
सभी आरोपियों के खिलाफ एंटी पॉवर करप्शन के तहत मुकदमा दर्ज
सभी आरोपियों के विरुद्ध एंटी पॉवर करप्शन के थाने में मुकदमा दर्ज कर लगभग 1 करोड़ 12 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण एवं शमन शुल्क लगाया गया है। यह कार्रवाई संदेश देती है कि बिजली चोरी, अनियमितता और कानून तोड़ने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई ने यह दिखा दिया कि कानून के आगे कोई नहीं टिक सकता। ऐसे अभियानों से न केवल चोरी को रोकने में मदद मिलती है, बल्कि अन्य लोगों में भी डर पैदा होता है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त न हों और संदिग्ध मामले तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश के अनुसार सुर्खा बानखाना में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई, जहां ई-रिक्शा चार्जिंग के लिए लगभग 77 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी। सभी आरोपियों पर एक करोड़ 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है, और सभी के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।