कोतवाली सोरों पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1260 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण और नगर क्षेत्राधिकारी आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने दबिश देकर सलमान पुत्र स्व. अन्सार निवासी सरायजुन्नादार तथा प्रवीन पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम मानपुर नगरिया को पकड़ा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीला पाउडर मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोरों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की सप्लाई चैन और इसके पीछे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस की इस सफलता को जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।