जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी के मेले में इस बार अव्यवस्थाओं का आलम साफ दिखाई दे रहा है। एक ओर मेला कमेटी गाड़ी पार्किंग बनाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर मेले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बेधड़क दौड़ती आवारा मोटरसाइकिलें आम लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं।
स्थिति यह है कि शासन और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद मेला क्षेत्र में मोटरसाइकिलों पर कोई रोक नहीं है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर यदि अचानक कोई बच्चा इन वाहनों की चपेट में आ गया तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है।
लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेला कमेटी सिर्फ दिखावटी कदम उठा रही है। पार्किंग व्यवस्था का दावा करने के बावजूद भीड़ में बेतरतीब दौड़ती गाड़ियों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही, यह बड़ा सवाल है।
आमजन का कहना है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो मेले का उल्लास कभी भी दुर्घटनाओं की चीख-पुकार में बदल सकता है। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद मेला कमेटी और पुलिस प्रशासन का अगला कदम क्या होगा—क्या वास्तव में मेले में दौड़ रही आवारा मोटरसाइकिलों पर लगाम कसी जाएगी?