विकास श्रीवास्तव
सहकारी गन्ना विकास समिति, बदायूँ के प्रांगण में आयोजित समिति स्तरीय सर्वे सट्टा मेला एवं वृहद कृषक गोष्ठी का शुभारंभ सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक ने किसानों से अपील की कि वे गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों की खेती अपनाएं, जिससे उत्पादन और आय में वृद्धि हो।
विधायक ने कहा कि सरकार और समिति किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। इस मेले में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी का लाभ उठाएं।
मेले में विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए जिनमें गन्ना समिति बदायूँ, इफ्को संस्था और अन्य विभागों ने कीटनाशक, बायोफर्टिलाइज़र, सिंगल बड नर्सरी मॉडल एवं ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया।
जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपील की कि सभी किसान सक्रिय रूप से भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
गन्ना समिति सभापति वेद प्रकाश राठौर ने खाद गोदाम निर्माण और त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान जैसे भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। वहीं, शेखूपुर चीनी मिल समिति के उपाध्यक्ष सोवरन लाल ने मांग की कि गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिल सत्र शुरू होने से पहले सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक), राजीव कुमार सिंह (सचिव, गन्ना समिति बदायूँ) सहित समस्त राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक और संबंधित चीनी मिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।