जनपद बदायूं के थाना उझानी में गुरुवार देर शाम मीडिया कर्मी अंकित चौहान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए। एक मुकदमा मारपीट का मोहित कुमार शर्मा और दूसरा सिपाही अब्दुल कादिर ने लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओ में दर्ज कराया है। थाने से जमानत पर छूटने के बाद अंकित ने एसएसपी से मिलकर पुलिस पर मारपीट और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ उझानी को दे दी है।
शिकायतकर्ता मोहित के अनुसार ट्रैक्टर चालक नरेश ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। वह चोटिल हो गए थे। अंकित चौहान ने फैसले का दबाव बनाया और धमकी देते हुए मारपीट और अभद्रता की। सिपाही की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर के बाद लोग मारपीट कर रहे थे।
सिपाहियों ने समझाया तो एक व्यक्ति दूर हो गया, लेकिन अंकित ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिसके चलते अंकित को पकड़ा गया। शुक्रवार सुबह एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार कोतवाली उझानी पहुंचे। अंकित को जमानत पर कोतवाली से छोड़ा गया। इसके बाद अंकित पत्रकारों के साथ एसएसपी से मिले।
अंकित ने आरोप लगाया है कि उझानी क्षेत्र में खनन की खबरें छापने पर पुलिस कर्मियों ने पहले थाने बुलाकर धमकी दी थी। गुरुवार को फर्जी मामला दर्ज करने के बाद पकड़कर कोतवाली ले गए। कोतवाली में उनको लात-घूसों से पीटा गया और दो मामले दर्ज किए गए। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकती है। एसएसपी ने सिपाहियों की संलिप्तता की सीओ उझानी से जांच कराकर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि रात में किसी भी प्रकार से मारपीट नहीं की गई।