के.ए. पी.जी. कॉलेज का 27वाँ दीक्षांत समारोह 27 सितम्बर को
जागरण टुडे, कासगंज।
के.ए. पी.जी कॉलेज, कासगंज में शैक्षिक उत्कृष्टता और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक 27वाँ दीक्षांत समारोह शनिवार को बड़े धूमधाम से आयोजित होगा। इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी तथा मेधावी छात्रों को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर एन. बी. सिंह होंगे, जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन देंगे। दीक्षांत वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद् बालमुखुन्द पांडे आमंत्रित हैं, जबकि विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव वी. के. सिंह होंगे।
महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार जैन और प्राचार्य प्रोफेसर अशोक जी ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन में महाविद्यालय परिवार, पूर्व छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों को भी समाज के सामने प्रस्तुत करेगा।