Kasganj
जागरण टुडे, कासगंज।
थाना सोरों क्षेत्र के ग्राम मुसावली में एक दुखद हादसा सामने आया है। मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाने गई महिला को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार रात्रि करीब 2:00 बजे 20 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी वीरेश, निवासी ग्राम मुसावली, मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाते समय करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब सुनीता अपने कमरे में मोबाइल चार्ज कर रही थी। अचानक करंट फैल गया और वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतका के मायके और ससुराल पक्ष दोनों घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुरक्षा को लेकर जागरूकता की भी आवश्यकता दर्शाती है।