फर्रुखाबाद सांसद की बहन पर सहावर में गंभीर आरोप, वीडियो वायरल, पारवारिक विवाद हुआ सार्वजनिक
गुड्डू यादव, कासगंज।
फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी बहन और बहनोई के पारिवारिक विवाद का मामला अब सार्वजनिक मंच पर आ गया है।कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र स्थित रानी अवंतीबाई नगर में रहने वाले सांसद की बहन की शादी 17 वर्ष पूर्व रविंद्र नामक व्यक्ति से हुई थी।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रविंद्र ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि चार वर्ष पूर्व उन्हें उनके ही घर से मारपीट कर जबरन निकाल दिया गया था। वायरल वीडियो में रविंद्र इस घटना की जानकारी देते हुए सांसद की बहन और उनके परिवार पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है और स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मीडिया में चर्चाओं का विषय बन गया है। फिलहाल, इस मामले में सांसद मुकेश राजपूत या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।