बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव लभारी के समीप संचालित सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 23 सितम्बर 2025 को 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस वर्ष की थीम "जन-जन के लिए आयुर्वेद एवं पृथ्वी के लिए आयुर्वेद" के अंतर्गत विविध गतिविधियां आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ धन्वंतरि वंदना से हुआ। इस के बाद छात्रों द्वारा आयोजित औषधीय पौधों एवं आयुर्वेदिक औषधियों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज और बी0डी0एम0 पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र/छात्राएं भी सहभागी रहे।
विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं आचार्य रसायन जैसे आयुर्वेदिक जीवन शैली विषयों पर जानकारी दी। एक विशेष आकर्षण राहा - प्रकृति परीक्षण, जिसमें छात्रों को वात, पित्त, व कफ अनुसार उनकी शारीरिक और मानसिक प्रकृति का विश्लेषण कर स्वास्थ्य सुझाव दिए गए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस सी अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी तक में आधुनिक जीवन में "आयुर्वेद की प्रासांंगिकता: पर बल देते हुए विद्यार्थियों से इसे जीवन शैली में अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ सत्यवीर गंगवार, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र प्रताप गंगवार, ट्रस्टी पंकज गंगवार,, नोडल अधिकारी डॉ प्रतिभा रमोला, सुरेश तथा संकाय सदस्यगण डॉ अनुराग, डॉ मीनाक्षी, डॉ हेमेंद्र, डॉ हिमानी, केहर की उपस्थिति रही।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि प्रकृति और मानव जीवन को संतुलित रखने की समग्र प्रणाली है।